Team India started off with a win in the T20I series against Sri Lanka as India defeated Sri Lanka by 38 runs in the first match of the three-match T20I series at R Premadasa Stadium in Colombo. In this match, Sri Lanka won the toss and decided to bowl first. Batting first, Team India scored 164 runs in 20 overs for the loss of 5 wickets. In response, the Sri Lankan team was all out after scoring 126 runs, in the first match, Team India had made two players debut, now in the second match it is expected that many more players can get a chance in this, know the playing of Team India. XI
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है, शानदार पभारत ने श्रीलंका को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियन में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रनों से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, पहले मैच में टीम इंडिया ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराया था अब दूसरे मैच में भी उम्मीद की जा रही है कि कई और खिलाड़ियों को इसमें मौका मिल सकता है, जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
#IndvsSL #2ndT20I #PlayingXI